42 वर्षों से जलाभिषेक कर रहीं 75 वर्षीय कृष्णा बम को देखने उमड़ी भीड़

By Team Live Bihar 79 Views
2 Min Read

मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 के पूर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को सुल्तानगंज-देवघर कच्ची कांवरिया पथ पर असरगंज क्षेत्र में ग्रामीणों की भीड़ सड़क के किनारे जुट गई। सबको इंतजार था मुजफ्फरपुर की चर्चित सेवानिवृत शिक्षिका डाक बम कृष्णा का दर्शन करने का, जो 1982 से लगातार सावन मास की हर सोमवार को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर डाक बम के रूप में देवघर जाती रही हैं।

उल्लेखनीय है कि कृष्णा बम सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर के लिए नंगे पांव जाती हैं और बिना कहीं रुके डाक बम के रूप में पीठ पर जल लेकर जाती हैं। 14 घंटे के अंदर जलार्पण देवघर में करती हैं। 75 वर्षीय कृष्णा बम ने इस वर्ष पहली बार श्रावणी मेला के पूर्व गुरु पूर्णिमा रविवार को गंगा जल लेकर सोमवार को जलाभिषेक के लिए जा रही है। रविवार को जैसे ही असरगंज प्रखंड क्षेत्र की सीमा पर 4.30 बजे कच्ची कांवरिया पथ में प्रवेश किया संपूर्ण कांवरिया मार्ग माता बम एवं बोल- बम के जयकारा से गुंजायमान होने लगा।

कृष्णा बम के दर्शन करने एवं उनके चरण स्पर्श करने को लेकर कमरांय, चाफा, शाहकुंड मोड़, रहमतपुर एवं थाना मोड़ असरगंज, तारापुर, धोबई, रामपुर सहित अन्य जगहों पर कांवरिया पथ के दोनों किनारे जगह-जगह श्रद्धालु बेताब दिखे। कृष्णा बम 4:30 बजे पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच असरगंज प्रखंड क्षेत्र सीमा को पार किया।

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से कृष्णा बम काफी परेशान दिख रही थीं । उनकी सेवा में लगे श्रद्धालु उन्हें पंखा झलते हुए एवं उनके पैर और सिर पर पर ठंडा जल गिराते जा रहे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं विश्व कल्याण के लिए बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रही हूं।

बाबा की भक्ति ने सदैव उनकी मनोकामना पूरी की है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। शरीर में जब तक ताकत रहेगी बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाती रहूंगी।

Share This Article