मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, 8 दिवसीय पूजा में 24 घंटे होगा हवनचैत्र नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही मंदिरों में लगीं कतारें

2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व रविवार से शुरू हो गया। रविवार को शुरू हुआ नवरात्र 6 अप्रैल को पूर्ण होगा और इस बार इसकी अवधि 8 दिनों की होगी। पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शहर के रमना स्थित राज राजेश्वरी देवी मंदिर और कच्ची सराय स्थित बगुलामुखी मंदिर में भक्तों ने सुबह से ही मां की पूजा-अर्चना की।
पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा की गई। इस वर्ष माता का वाहन हाथी है, जो शुभ माना जाता है। चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की आराधना होती है। मान्यता है कि सच्ची भक्ति से की गई पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
भक्तों को नवरात्र के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है। नौ दिनों तक व्रत रखना, प्रतिदिन सुबह-शाम आरती करना आवश्यक है। अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है।
राज राजेश्वरी मंदिर के पुजारी धर्मेन्द्र तिवारी के अनुसार, बिहार में सभी मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू हो गई है। मंदिर में 24 घंटे हवन किया जा रहा है। यह आठ दिवसीय नवरात्र भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है।

Share This Article