साइबर ठगी के शिकार शख्स के लौटे 2.24 लाख रुपए

By Team Live Bihar 105 Views
1 Min Read
गया समाचार

गया: गया जिला पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित व्यक्ति के खाते में 2.24 लाख रुपए की राशि वापस कराई है। हटिया मोहल्ला निवासी संतोष कुमार ने 7 अक्टूबर को साइबर थाना गया में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से 2,29,259 रुपए की अवैध निकासी की सूचना दी थी। सन्तोष ने पुलिस को बताया था कि क्रेडिट कार्ड चेंज करने के नाम पर ठगों ने दो लाख से अधिक रुपए अवैध तरीके से निकाल लिए थे।

शिकायत मिलते ही एसएपी आशीष भारती ने पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना गया साक्षी राय को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साइबर थाना की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। साथ ही 22 अक्टूबर को संतोष कुमार के खाते में 2.24 लाख रुपए वापस कराए।

गया पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि अगर वे किसी भी प्रकार की साइबर ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या एचटीटीपीएस://साइबरक्राइम.जीओवी.इन पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए गया पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 या नियंत्रण कक्ष नंबर 0631-2222634 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article