दिहाड़ी मजदूर को आयकर और जीएसटी का मिला नोटिस कजरैली के मजदूर के खाते में जमा कराए गए थे करीब 16 करोड़

By Team Live Bihar 99 Views
2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
कहलगांव के चंदन कुमार के पास 19 मार्च को टैक्स की हेराफेरी का नोटिस आया। आयकर विभाग व सेंट्रल सीजीएसटी विभाग की इस नोटिस को पहले वो समझ नहीं पाए। जानकारी के लिए नोटिस को पास के ही एक जानकार को दिखाया।
वे अब विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। कहलगांव थाने गए लेकिन उनका मामला दर्ज नहीं किया गया है। चंदन ने बताया कि वो दिहाड़ी कर अपना पेट पालते हैं। जबकि नोटिस के अनुसार वो लोहे व स्क्रैप का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि पास के ही मुकेश ने उनके पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी ली थी, जिसके कुछ समय बाद से गड़बड़ी सामने आई।
इसी तरह कजरैली के रहने वाले सुबोध कुमार को भी 16 करोड़ की टैक्स हेराफेरी का नोटिस मिला है। वो भी दिहाड़ी मजदूर हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि पैन व आधार कार्ड देते समय सावधानी बरतनी चाहिए। सेल्फ अटेस्ट करने से पहले देने का कारण लिख दें। उसके बाद अपने साइन करें। जैसे अगर आप अपना पैन व आधार सिम कार्ड खरीदने के लिए दे रहे हैं तो फोटोकॉपी में लिखें कि ये सिर्फ एक ही सिम खरीदने के लिए है और उसकी तारीख जरूर डालें।

Share This Article