- Advertisement -

कोरोना काल में गुरुग्राम से अपने बीमार पिता को साइकिल पर लेकर बिहार स्थित अपने गांव लौटने वाली देश-दुनिया में साइकिल गर्ल के नाम से प्रख्यात हो चुकी ज्योति कुमारी को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ज्योति दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है।

इससे पहले आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्योति से वर्चुअल संवाद के जरिये बात करेंगे। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को वर्चुअल संवाद में ज्योति के पीएम से बात करने की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्चुअल संवाद की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। इस संबंध में ज्योति के पिता ने बताया कि सोमवार को दिन के 11 बजे उनकी बेटी ज्योति की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात होगी। वे इस साहसिक कारनामे को अंजाम दिये जाने को लेकर बात करेंगे। सुबह में डीएम की ओर से भेजे जाने वाले वाहन से ज्योति दरभंगा जाएगी।

इधर, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने की खबर सुनकर ज्योति के गांव सिरहुल्ली ही नहीं, सम्पूर्ण मिथिलांचल में खुशी की लहर है। ज्योति के घर फिर एक बार उत्सवी माहौल है। ज्योति को तो मानो खुशी के पंख लग गए हैं। उसके परिवार के सारे सदस्य मां और पिता सहित सभी फूले नहीं समा रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here