युवक ने खतरनाक ढंग से किया प्‍यार का इजहार, कनपटी पर प‍िस्‍टल सटाई और कहा-हैप्‍पी वैैलेंटाइंस डे

By Team Live Bihar 80 Views
3 Min Read

Desk: आज वैलेंटाइंस डे यानी इजहार-ए-मोहब्‍बत का द‍िन है। हर कोई अपने अपने ह‍िसाब से इश्‍क का इजहार कर भी रहा है। लेक‍िन, दरभंगा के इस युवक ने कुछ अलग करने के चक्‍कर में जो क‍िया, वह चर्चा का व‍िषय का बना हुआ है। ज‍िले के जाले थाना अंतर्गत एक गांव में यह युवक अपनी प्रेम‍िका के घर गया। उस पर रौब जमाने के ल‍िए उसकी कनपटी पर प‍िस्‍टल रखा और कहा, हैप्‍पी वैैलेंटाइंस डे। उसने शायद यह सोचा हो क‍ि उसके इस अंदाज से वह मोह‍ित हो जाएगी। डरकर उसे अपना लेगी।

हीरो की जगह बन गए जीरो

वैैलेंटाइंस डे के द‍िन इतने खतरनाक ढंग से प्‍यार का इजहार उस युवती को पसंद नहीं आया। युवक की अपेक्षा से इतर उसने अपनी ओर से इजहार-ए-मोहब्‍बत करने की जगह शोर मचाना शुरू कर द‍िया। फ‍िर क्‍या था, आसपास के लोग वहां जमा हो गया। उन्‍हें पूरा माजरा समझने में देरी भी नहीं लगी। ग्रामीणों ने उस युवक को दबोच ल‍िया। इस बीच युवक के इस दुस्‍साहस की सूचना पुल‍िस को भी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुल‍ि‍स फ‍िलहाल उसे अपने साथ ले गई है। थाने में उससे पूछताछ जारी है।

तमंचे पर कह रहा था दिल की बात

बताया गया है कि थानाक्षेत्र की एक गरीब बस्ती में काजी बहेड़ा पंचायत के मरचक निवासी अशोक सहनी पहुंचा। यहां उसने एक युवती को अपने कट्टे का भय द‍‍िखाकर कब्‍जे में ले लिया। तमंचे के जोर के आगे युवती की एक नहीं चल रही थी। इस बीच वह युवक अपने मन की सारी बातों को सुना रहा थाा। मौका पाकर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरा मामला लोगों के सामने आया। स्थानीय थाना के जमादार उमेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपने कृत्य की जानकारी पुलिस को दी है। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी से पुलिस संतुष्ट नहीं नजर आ रही। युवती व उसके स्वजनों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। युवक द्वारा उपयोग में लाए गए तमंचे की खोज की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article