लीची बगान में मिला युवक का शव,गर्दन पर रस्सी का निशान;शुक्रवार सुबह से था लापता, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में लीची बगान में एक युवक का शव मिला है। गले में रस्सी का निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शुक्रवार से लापता था। मृतक की पहचान खानपुर निवासी दिनेश सिंह उर्फ अमित कुमार(36) के तौर पर हुई है।
मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने बताया, ‘अमित गुरुवार सुबह घर से निकला था। देर रात तक नहीं लौटा। खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मोबाइल पर कॉल किया तो नंबर बंद था। आज सुबह उसका शव मिला है। ग्रामीणों से भाई की मौत की सूचना मिली। गले में रस्सी का निशान था। किसी ने हत्या कर बगान में शव फेंक दिया है। कार शोरूम में काम करता था। 2 महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।’
अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। अभी तक परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article