पटनाः आइसा के छात्र नेता अपने संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर भिखना पहाड़ी चौक पर आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा कोष संग्रह करने के दरमियान अचानक लाठी-डंडे और नुकीले हथियारों से लैश लड़कों के एक समूह ने आइसा नेताओं पर हमला बोल दिया। हमले में आइसा बिहार राज्य के अध्यक्ष कॉ. विकाश यादव और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे आइसा नेता कॉ. आदित्य रंजन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों नेताओं का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है. का. विकास यादव के सर पर चोट है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. उनका सीटी स्कैन हुआ है.
पटनाः 26 जुलाई 2023 को अपने संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर भिखना पहाड़ी चौक पर आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा कोष संग्रह करने के दरमियान अचानक लाठी-डंडे एवं नुकीले हथियारों से लैश लड़कों के एक समूह ने आइसा नेताओं पर हमला बोल दिया. हमले में आइसा बिहार राज्य के अध्यक्ष कॉ. विकाश यादव एवं पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे आइसा नेता कॉ. आदित्य रंजन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों नेताओं का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है. का. विकास यादव के सर पर चोट है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. उनका सीटी स्कैन हुआ है.
आइसा द्वारा दो लोगों पर नामजद के साथ 15 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आइसा पटना विश्वविद्यालय इकाई की तरफ से जारी बयान में सचिव कुमार दिव्यम और अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि आइसा कैंपस के साथ कैंपस के बाहर लोकतांत्रिक माहौल के लिए संघर्ष करता है. इसी कारण उसके नेताओं को निशाना बनाया गया. हमले में जान से मारने की कोशिश की गई है. लड़कियों से बदतमीजी की कोशिश की गई। हमारी मांग है कि प्रशासन सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल कर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे और छात्र नेताओं की सुरक्षा की गारन्टी दे.