मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कोर्ट में राजद सुप्रीमो नेता लालू यादव के बाद राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जन सुराज के नेता ने परिवाद दायर किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने एक पत्र जारी कर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगाह किया है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भाजपा की बी टीम है। इसलिए कोई भी जनसुराज पार्टी में शामिल न हो, नहीं तो सख्त कार्रवाई कि जाएगी।
मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में 227, 248, 356(1), 351(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत परिवाद दायर किया गया है। परिवादी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जगदानंद सिंह के खिलाफ परिवाद दर्ज किया है। उन्होंने कल व्हाट्सएप पर एक पत्र लिखा। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का हस्ताक्षर किया हुआ था। मैसेज को पढ़ते ही लगा कि कोई अपराधी फिरौती के लिए जिस प्रकार धमकी देता है उसी प्रकार अभियुक्त का पत्र है। जिसमें अभियुक्त ने गलत बयानी और गलत आरोप लगा कर बिना कागजी प्रमाण के जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, पार्टी के सदस्यों, पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनसुराज पार्टी की मानहानी की है।