IRCTC होटल घोटाले लालू-राबड़ी के खिलाफ फैसले की तारीख तय, इतने साल तक हो सकती है सजा

By Aslam Abbas 210 Views Add a Comment
3 Min Read

IRCTC होटल घोटाले मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ 5 लोग आरोपी हैं। अब IRCTC होटल घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 7 अगस्त को इस पर फैसला सुना सकती है। बता दें कि 29 मई को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। फिर कोर्ट ने 5 अगस्त की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी लेकिन एक बार इस मामले में 7 अगस्त की तारीख तय की गई है।

लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे उस दौरान पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल को IRCTC को ट्रांसफर किया गया। सीबीआई (CBI) के अनुसार, इन होटलों के रख-रखाव और संचालन के लिए लीज पर देने की योजना बनाई गई। इसके बाद टेंडर मेसर्स सुजाता होटल्स नामक कंपनी को दिया गया। यह कंपनी विनय कोचर से जुड़ी थी। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में धांधली की गई और लालू यादव के प्रभाव का इस्तेमाल कर इस कंपनी को फायदा पहुंचाया गया।

साथ ही टेंडर दिलाने के बदले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई। यह जमीन पहले कोचर बंधुओं ने सरला गुप्ता की कंपनी को बेची जो बाद में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव की कंपनी के नाम पर हो गई। यहीं पर एक बड़े मॉल का निर्माण किया जा रहा था।

अगर अदालत में CBI अपने सबूत और गवाहों से आरोपियों के खिलाफ मामला साबित कर देती है, तो दोषियों को सात साल तक की सजा हो सकती है। इस फैसले से तेजस्वी यादव की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, लालू प्रसाद यादव इस मामले में वर्ष 2019 से जमानत पर हैं। आज का फैसला राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें…बिहार में 7000 हजार से अधिक महिलाएं बनीं लघु उद्यमी, सरकार ने खर्च किए 100 करोड़ से ज्यादा

Share This Article