पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं. वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ा है. इसमें एक सीट बुराड़ी जदयू के लिए और देवली – SC वाली एक सीट लोजपा (रा) के खाते में दिया गया है. हालाँकि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी।
दिल्ली में अपने अपने दलों को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान की ओर से लगातार अलग अलग सीटों पर दांवा ठोका जा रहा था। हालांकि भाजपा ने दोनों दलों के लिए सिर्फ दो विधानसभा सीटें छोड़ी हैं। बता दें कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था और जदयू को केवल दो सीटें पिछली बार मिली थी. लेकिन पार्टी के उम्मीदवार दोनों सीटों पर चुनाव हार गए थे।
2015 के भी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जदयू का खाता नहीं खुला था, जबकि 2010 के चुनाव में जदयू के हिस्से में 4 सीटें आयी थी तो तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
वहीं लोजपा (रा) की कमान संभालने के बाद चिराग पासवान अपनी पार्टी को विस्तार देने में लगे हैं। उन्होंने झारखंड में एक सीट पर चुनाव लड़ा था और उनके उम्मीदवार ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उसी अनुरूप दिल्ली में चिराग पासवान अपने दल का प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं। इसी को लेकर एक सीट देवली – SC लोजपा (रा) के लिए छोड़ी गई है।
ये भी पढ़ें…गंगा में डूबकी लगाकर प्रशांत किशोर ने तोड़ा अनशन, इतने दिनों से कर रहे थे..