12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं की संस्कृति पर अंकुश लगाने की मांग वीकेएसयू मुख्यालय के बाहर से आने जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

3 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश के बावजूद विश्वविद्यालय के मुख्यालय में नहीं रहने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने वीकेएसयू के कुलपति से अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विश्वविद्यालय मुख्यालय में रहने की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने राज्यपाल सह कुलाधिपति से भी इस सम्बन्ध में जारी आदेश को सख्ती से लागू कराने की मांग की है.
कुलाधिपति के आदेशों की अवहेलना कर शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मुख्यालय के बाहर से आ जा रहे हैं. स्थिति यह है कि 12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं की कहावत यहां खूब भी चरितार्थ हो रही है. वीकेएसयू और उससे सम्बद्ध अंगिभूत और सम्बद्धताप्राप्त डिग्री कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के मुख्यालय में नहीं रहने का खामियाजा छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है.
वीकेएसयू के अंगिभूत और संबद्धताप्राप्त डिग्री कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों की मुख्यालय में नहीं रहने की वजह से उच्च शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. पटना, सासाराम और बनारस से आकर शैक्षणिक व्यवस्था का संचालन करने वाले शिक्षकों का देर से आने और जल्द ही निकल जाने की संस्कृति बंद होने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यालय से बहार रहने और ट्रेन पकड़ कर विवि और कॉलेज आने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की वजह से पठन पाठन से लेकर कार्यालय सम्बन्धी कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
कुलाधिपति के आदेशों का पालन नहीं होने को लेकर राजभवन ने भी नाराजगी जताई है और विश्वविद्यालय मुख्यालय से बाहर रहने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए वीकेएसयू को इस सम्बन्ध में आदेश निर्गत किया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चांग थू ने वीकेएसयू के कुलपति को हाल ही में आदेश जारी करते हुए बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति से शिक्षकों को विश्वविद्यालय मुख्यालय से बाहर नहीं जाने देने का आदेश दिया है.उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय मुख्यालय के बाहर से आने जाने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Share This Article