गया हवाई अड्डा का नाम दशरथ मांझी रखने की मांग पुण्यतिथि पर 17 अगस्त को निकलेगी बाइक रैली
- Advertisement -

गया: पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 17वीं पुण्य तिथि के पहले गया हवाई अड्डा उनके नाम पर रखने की आवाज उठने लगी है । उनके समाज के लोग और हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नन्द लाल मांझी की ओर से मांग की गई है।

गौरतलब है कि 17 अगस्त को माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर बोधगया के कालचक्र मैदान से दशरथ मांझी की कर्मभूमि गहलौर तक बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर ‘हम’ के कार्यकर्ता और पार्टी के समर्थक बाइक से गहलौर पहुंचेंगे और दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि देंगे।

बताया गया कि बाइक रैली बोधगया कालचक्र मैदान से भुसन्डा मुफस्सिल भिंडस होते हुए पवित्र समाधि स्थल गहलोर घाटी जाएगी। इस बाइक रैली की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। कार्यक्रम के संयोजक ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम कर्मयोगी दशरथ मांझी के नाम पर किया जाए ताकि उनके कर्म को मान सम्मान मिल सके। शंकर मांझी का कहना है कि बाइक रैली से सभी समाज को कर्मयोगी बनने का संदेश दिया जाएगा।

इस मौके पर सुरेश मांझी, दीना मांझी, नरेश मांझी, राजेश सदा, पंकज कुमार, देवन मांझी मनोज मांझी, दीपक मांझी, सुरेश मांझी, सिंटू मांझी, राजेश मांझी, वाल्मीकि मांझी, अमरजीत मांझी सहित दर्जनों अनुयायी शरीक होंगे।

मालूम हो कि जिस काम को सरकार को करना चाहिए था उस काम को दशरथ मांझ़ी ने विषम परिस्थितियों में लगभग 22 साल तक छेनी हथौड़ी से पहाड़ काट कर किया, रास्ता बना दिया। उनके इस काम से वजीरगंज की दूरी कम हो गई। जिसका लाभ आज आम आवाम ले रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here