Dengue
सांकेतिक तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः बिहार में मानसून की हुई बारिश के बाद डेंगू का कहर लोगों को सताने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में डेंगू के 33 नये मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 16 नये डेंगू के मरीज पटना जिले में ही पाये गये हैं। इसके साथ ही गोपालगंज में तीन, सीवान तीन, बेगूसराय में दो, पूर्णिया दो, भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर लार्वा संग्रह कर जांच कराने और लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया गया है। अभी तक जनवरी से दो सितंबर तक 808 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पटना जिला में 359, मुज़फ्फरपुर जिला में 42, गया जिला में 41, नालंदा जिला 36, समस्तीपुर जिला में 35, वैशाली जिला में 24 और मधुबनी जिला में 22 डेंगू के मरीज पाये गये हैं।

राजधानी पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गये हैं। मंगलवार को डेंगू के 16 नये मरीज पटना जिले में मिले हैं, जिनमें कंकड़बाग के पांच, बांकीपुर के तीन, नूतन और अजीमाबाद के दो-दो, मनेर, पटना सिटी और पाटलिपुत्र अंचल के एक-एक मरीज हैं। इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 323 हो गयी है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये हैं। इनमें पटना के अलावा गोपालगंज और सीवान में तीन-तीन, बेगूसराय के साथ पूर्णिया में दो-दो और भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक मरीज पाये गये हैं। राज्य में जनवरी से दो सितंबर तक 808 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें…डीजीपी आलोक राज ने पटना पुलिस कार्यालय में की बैठक डीजीपी ने कहा कि आई ट्रिपल सी से क्राइम कंट्रोल में मदद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here