डिप्टी सीएम सुशील मोदी हुए कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए एम्स में भर्ती

By Team Live Bihar 64 Views
2 Min Read

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं. सुशील मोदी को फिलहाल पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ये जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक अपनी कोरोना का जांच करा लें.

दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम इनदिनों लगातार चुनावी सभाएं कर रहे थे. जिस कारण लोगों की भीड़ भी काफी जुट रही थी. जिसके बाद सुशील मोदी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ा के मुताबिक अब तक 2 लाख 8 हजार केस क्रॉस हो चुका है. साथ ही 1019 लोगों की इससे मौत हो गई है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। पहले उन्होंने लिखा है कि मैं एम्स के ट्रामा वार्ड में भर्ती हूं। चिंता की बात नहीं है मैं ठीक हूं। इसके कुछ ही देर बात उन्होंने ट्वीट किया कि बीते दिनों मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मैंने खुद भी आज जांच कराया जिसमें मैं Covid 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने लिखा है कि- बीते दिनों मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि कृपया वे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खुद की कोरोना जांच करवाएं।

Share This Article