- Advertisement -
कार्तिक मास पूर्णिमा के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने मोक्षदायिनी गंगा नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान बक्सर स्थित रामरेखा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को प्रणाम किया. ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं, उनके परिवार को शांति, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि शांति और धन की प्राप्ति होती है. आज के दिन यहां स्नान करने का विशेष महत्व है.
वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि आज कार्तिक पूर्णिमा है. हिंदू धर्म के लिए पवित्र मास है. कोरोना काल के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. हम ईश्वर से आराधना करते हैं कि कोरोना देश से जल्द समाप्त हो जाए.
- Advertisement -