बिहार विधानसभा के चुनाव की मतगणना जारी है. रिजल्ट आने से पहले ही नेताओं ने अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में दीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने अपनी जीत का दावा किया है.
संजीव चौरसिया ने कहा कि जनता काम देखती है और हमने जनता के लिए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा क्षेत्र की जनता को तहे दिल से हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हम पर भरोसा दिखाया है और एक बार फिर से कार्य करने का मौका देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और दीघा विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से उनकी जीत होगी.
आज मतगणना का दिन है और बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती की जा रही. राज्य भर के कुल 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है और चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां 414 काउंटिंग हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती हो रही है.
सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. राज्य में कुल 19 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात है. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा तीन स्तरों पर रखी गई है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावे बीएमपी और जिला पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.