CPI-ML
- Advertisement -

पटनाः भाकपा-माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 16 अक्टूबर को नवादा से निकली मगध जोन की पदयात्रा आज सुबह पटना पहुंची। चितकोहरा गोलबंर पर पटना महानगर कमिटी की ओर से का. दीपंकर भट्टाचार्य और उनके साथी पदयात्रियों का शानदार स्वागत किया गया। फुलवारी से निकली पदयात्रा में का. दीपंकर के अलावा काराकाट सांसद राजाराम सिंह, एमएलसी शशि यादव, अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय, घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, मगध जोन के प्रभारी का. अमर, ऐपवा नेता रीता वर्णवाल सहित सैकड़ो की तादाद में पदयात्री शामिल थे। बिहार में सामाजिक बदलाव के नायक और भाकपा-माले के दिवंगत नेता का. रामनरेश राम की तस्वीर के साथ पदयात्रा कर रहे थे।

चितकोहरा गोलबंर पर पदयात्रियों के स्वागत में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी शामिल थे। वे पदयात्रा में भी शामिल हुए. उनके अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता केडी यादव, माले विधायक दल के नेता का. महबूब आलम, सत्येदव राम, अरूण सिंह, काॅ. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सरोज चौबे, पटना महानगर कमिटी के सचिव अभ्युदय, ऐपवा की नेता अनिता सिन्हा, रणविजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, समता राय, अनुराधा देवी, विनय कुमार, संजय यादव, मुर्तजा अली, पुनीत कुमार, आफ्शा जबीं, शहजाद आलम, राजकुमार, विजय गोप सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत किया और फिर पदयात्रा का हिस्सा बन गए।

बदलो बिहार, न्याय यात्रा पहुंचा पटना, का. दीपंकर ने पदयात्रियों का किया स्वागत 1

इसके बाद यात्रा आगे की ओर प्रस्थान कर गई। चितकोहरा गोलबंर पर ‘बिहार लेनिन’ के नाम से प्रसिद्ध समाजवादी नेता जगदेव प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रास्ते में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा के समीप पटना के नागरिक समाज ने का. दीपंकर भट्टाचार्य और अन्य पदयात्रियों का स्वागत किया. पटना काॅलेज के पूर्व प्राचार्य रमाशंकर आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश और विजयकांत सिन्हा, बैंक ट्रेड यूनियन के नेता रहे योगेन्द्र पासवान, शिक्षक नीरो डॉस, शिक्षाविद् गालिब, एडवोकेट मंजू शर्मा, अजय कुमार व राजाराम, कुमार किशोर सहित छात्र-युवा-संस्कृतिकर्मियों और पटना के बुद्धिजीवियों ने फूल देकर सभी पदयात्रियों का स्वागत किया।

बदलो बिहार, न्याय यात्रा पहुंचा पटना, का. दीपंकर ने पदयात्रियों का किया स्वागत 2

मौके पर समकालीन जनमत के प्रधान संपादक का. रामजी राय, खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, आइसा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार, संतोष आर्य, आइसा नेता कुमार दिव्यम, संस्कृतिकर्मी अनिल अंशुमन, प्रमोद यादव, राजन, मुकेश कुमार, नीलेश कुमार, बलराम सिंह आदि उपस्थित थे. उसके बाद माले महासचिव ने भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त और 1942 के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। वहां से पदयात्रा आगे बढ़ी और जीपीओ से आगे कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

जीपीओ गोलबंर पर फुटपाथ दुकानदारों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत किया. तत्पश्चात वहां पर एक जनसंवाद का आयोजन किया गया जिसमें यात्रा के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य व यात्रा के दौरान प्राप्त हुए अनुभव को विस्तार से रखा गया। जीपीओ गोलंबर से आगे बढ़ते हुए यात्रा इनकम टैक्स पर जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते हाइकोर्ट स्थित डा. अंबेडकर की मूर्ति पर पहुंची. डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ मगध जोन की पदयात्रा का समापन हुआ। इस पदयात्रा ने 225 किलोमीटर की दूरी 11 दिन में तय की. कल 27 अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें…एनडीए के प्रेस कांफ्रेंस से प्रत्याशी गायब: बेलागंज उपचुनाव को लेकर किया जीत का दावा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here