सीतामढ़ी, संवाददाता
सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र में दिसंबर महीने में झीम नदी के पास तालाब से मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पहचान नंदू साह के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक आरोपी रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार किया है, जो मुसहरनियाँ गांव का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपी रौशन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी तालाब से बरामद कर लिया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिनमें दो आरोपी अभी फरार हैं।
सदर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि मृतक और आरोपी एक साथ काम करते थे। आरोपियों ने नंदू साह के नाम पर एक बाइक फाइनेंस करवाई थी, जिसकी जानकारी नंदू को नहीं थी। इस बाइक का इस्तेमाल वे नेपाल से शराब की तस्करी के लिए कर रहे थे। मामला तब बिगड़ा जब नेपाल में बाइक जब्त हो गई और किस्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी का एजेंट नंदू के घर पहुंच गया।
नंदू को जब इस धोखाधड़ी का पता चला तो उसने विरोध जताया। इसी के बाद तीनों ने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। आरोपी इतनी बेरहमी से पेश आए कि शव का सिर भी धड़ से अलग कर दिया।
एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि पुलिस के पास पुख्ता तकनीकी साक्ष्य हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की साजिश को जल्द कोर्ट में पेश कर आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी तैयारी की जा रही है।
बाइक लोन विवाद में सिर काटकर हत्या का खुलासा
