पटना: दिल्ली के कोचिंग संस्थान में घटित घटना के बाद पटना में कोचिंग संस्थानों का हाल जानने निकला प्रशासन ने जांच के बाद खान सर के जीएस कोचिंग को सील कर दिया है। दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत छह बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ की भी जांच की गई। जांच में कुछ कमियां पाई गई। इसके बाद उसे सील कर दिया गया है।
कोचिंग के बाहर नोटिस भी चिपका कर आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है। अभी यह आदेश एक दिन के लिए ही है। बताया जा रहा है कि जब छात्र क्लास के लिए कोचिंग पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खान, सर को भी इस मामले में नोटिस जाएगा। बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गई हैं जिस कारण ये नोटिस दिया गया है। उन्होंने सदर एसडीओ को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है। फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है। खांडेकर ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा। प्रशासन के मुताबिक कोचिंग में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। निकासी और प्रवेश के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं। सीटिंग अरेंजमेंट और बिल्डिंग बायलॉज पर भी सवाल उठाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं होने की भी बात कही जा रही है। कमियों को पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। खान सर ने जांच दल को जल्द कमियां दूर करने का भरोसा दिया है।