- Advertisement -

पिता नरेश कुमार मजदूरी कर प्रचार बोर्ड लगाने का करते है कार्य, अब उनकी बेटी “अवसर ट्रस्ट” से पढकर जेईई ऐडवांस में पाया सफलता,

बेटी दिव्या ने अपने कटेगरी में 894 रैंक लाकर यह साबित कर दिया की मेहनत , लगन से सफलता पाया जा सकता है।

किराये के मकान में रहकर मजदूरी करने वाले नरेश कुमार गौड़ की बेटी दिव्या के सपने को अवसर ट्रस्ट ने लगाया पंख,अपने बेटी को सफल इंसान बनाने की लालसा रखने वाले एक पिता के सपनो को साकर किया पुर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा की संस्था “अवसर ट्रस्ट” ने,

आपको बताते चले की अवसर ट्रस्ट के मेंटोर प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा की मेरा प्रिय स्टूडेंट दिव्या की जीवनी प्रेरणादायक है, उसने अपने मेहनत और लगन के बल पर सफलता अर्जित किया है । आपको बताते चले की पुर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने दिव्या को नि:शुल्क शिक्षा के अलावा रहने खाने की सारी व्यवस्था मुहैया कराया था।

आरके श्रीवास्तव ने बताया की जब मेरे प्रिय स्टूडेंट दिव्या का फ़ोन आया की सर मै जेईई ऐडवांस में सफल हो गई हूँ ,यह सुनकर काफी खुशी हुआ मैने दिव्या को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया, विजयादशमी के दिन आये जेईई ऐडवांस रिजल्ट ने दिखा दिया की मेहनत से कुछ भी संभव है।

क्यूँ आखिर अवसर ट्रस्ट बना गरीब स्टूडेंट्स के लिये मसीहा—

पूर्व सांसद आरके सिन्हा की संस्था “अवसर ट्रस्ट ” में पढ़ना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है ,वैसे ही इसमें पढाने वाले सभी शिक्षक अपने को गौरवान्वित महसूस करते है।

आपको बताते चले कि गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व सांसद आरके सिन्हा शुरु से ही प्रतिभाओं की मदद करते आ रहे हैं। अवसर ट्रस्ट स्टूडेंट्स को नि:शुल्क शिक्षा देने के अलावा उनके इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद कॉलेज में पढाई का टोटल खर्च भी देता है

अवसर ट्रस्ट कोरोना काल में बना स्टूडेंट्स का मददगार—-

कोरोना के कारण सारे शैक्षणिक संस्थाएँ जब बंद थे तो वहीं पूर्व सांसद आरके सिन्हा की संस्था इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की मदद दिन रात ऑनलाइन पढ़ाकर करती रही। जिसका परिणाम स्वरुप कितने गरीब स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता पाकर अपने सपने को पंख लगा रहे है।

कैसे जुड़ सकते है गरीब स्टूडेंट्स अवसर ट्रस्ट से—-

अवसर ट्रस्ट के शिक्षक मैथेमैटिक्स गुरू आरके श्रीवास्तव ने बताया की स्टूडेंट्स अवसर ट्रस्ट की वेबसाइट https://awasar.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते है , अवसर ट्रस्ट स्टूडेंट्स को नि:शुल्क शिक्षा देकर गरीब स्टूडेंट्स के सपने को साकार करता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here