चुनाव प्रचार में डब्लू सिंह का हाथ बटा रही पत्नी दिव्या सिंह, नबीनगर की तस्वीर बदलने का किया दावा

By Team Live Bihar 87 Views
4 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कई सीटें है जो इस बार हॉट सीट की श्रेणी में होंगी. लेकिन औरंगाबाद जिला और काराकाट लोकसभा के अंतर्गत आने वाला नबीनगर विधानसभा सीट फ़िलहाल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, कारण है नबीनगर के पूर्व विधायक विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह। नबीनगर सीट पर पिछले 10 साल से jdu के बीरेंद्र कुमार सिंह विधायक है. लेकिन उस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा महागठबंधन से राजद के टिकट के सबसे भावी दावेदार विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह की है.

जहाँ डब्लू सिंह नबीनगर के प्रमुख बुनियादी मुद्दों को उठाने का काम कर रहे है जिसमे बिजली , सड़क , पानी ,सिंचाई और क्षेत्र के युवाओ के लिए रोज़गार का मुद्दा प्रमुख है, वही उनकी पत्नी दिव्या सिंह नबीनगर विधानसभा के हर गांव और हर परिवार से मिल रही है| लेकिन इसमें खास बात यह की अपने वे अपनी बातों को रखने से ज्यादा जनता के समस्याओं को सुनने में ज्यादा रूचि दिखा रही है.एक जनता के लिए यह जरुरी होता है की उसका जनप्रतिनिधि अपनी बात रखने से ज्यादा उसकी बात सुने और डब्लू सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह लगातार जनता की आवाज़ सुन रहे है और उस आवाज़ को बुलंद भी कर रहे है.

विजय कुमार सिंह (डब्लू जी ) की धर्मपत्नी श्रीमती दिव्या सिंह लगातार नबीनगर के सभी पंचायतों में जाकर जन- सम्पर्क यात्रा कर रही हैं. उन्होंने नबीनगर के बडीखुर्द पंचायत के दयालपुर से अपनी यात्रा शुरु की हैं.

आपको बताते चले कि श्रीमती दिव्या सिंह, नबीनगर की जनता के सुख-दुःख, कुशल-क्षेम और वहां हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. इस दौरान वह नबीनगर की वर्तमान स्थिति और समस्याओं से भी अवगत हो रही हैं. आपको बताते चले कि दिव्या सिंह जी ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों और अपनी रणनीति को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनता से विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्हें अथाह स्नेह, सम्मान और बुजुर्गों के शुभाशीष भी मिला.

तो वहीं विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने कहा कि नबीनगर के नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालयों और प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नबीनगर की तस्वीर बदलने की है और इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील हैं.

नबीनगर की जनता का कहना है कि इस बार डब्लू भइया ही चुनाव जीतेगे. वहां के लोगों का कहना है कि इस बार भारी मतों से डब्लू भईयां को विजयी बनाना है. साथ- ही साथ पंचायत वासियों से डब्लू सिंह को विजयी बनाने का अनुरोध कर रहे है.

विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह को नबीनगर क्षेत्र की जनता भरपूर प्यार दे रही है. हर वर्ग और समुदाय का समर्थन पूर्व विधायक विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह को मिलता नज़र आ रहा है. अगर यही प्यार और समर्थन जो दिख रहा है वो चुनाव के समय तक जारी रहा तो इसमें कोई शक नहीं की नबीनगर सीट पर इस बार राजद का लालटेन जलता नज़र आ सकता है.

Share This Article