मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर ने सिर मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की लाश घर के तीसरे फ्लोर पर स्टडी रूम में मिली। मृतक की पहचान डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) के तौर पर हुई है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर स्टेट कॉलोनी की है।
डॉक्टर आशुतोष ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम 6 बजे अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर लौटे थे। मां-दादी के साथ बैठकर नाश्ता किया। फिर आशुतोष ने कहा कि वह पढ़ाई करने जा रहे हैं। कमरे में जाकर अंदर से बंद कर लिया। रात 7:30 बजे गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर भागे। जब कमरे का दरवाजा खोला तो शव आधा बिस्तर पर और आधा जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। आंखें बाहर निकल आई थीं। यह देख बहन बेहोश हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में मामला तनाव में सुसाइड करने का लग रहा है। शनिवार को हरिशंकर मनियारी स्थित पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आशुतोष ने खुद को गोली मारने से आधा घंटा पहले अपने मौसेरे भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा था कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। जिस राइफल से आत्महत्या की गई, वह आशुतोष के पिता के नाम पर है। हाल ही में राइफल को कमरे के रैक में रखा गया था। पुलिस के मुताबिक उनके पिता ने शुक्रवार को ही राइफल के लाइसेंस का सत्यापन कराया था। पुलिस ने मौके से दोनाली में फंसी एक गोली भी जब्त की है। आशुतोष के पिता अविनाश सिंह दिघरा में पेट्रोल पंप मालिक हैं।
सिटी SP कोटा किरण कुमार ने बताया, एमबीबीएस करने के बाद उनको पीजी की परीक्षा में कुछ दिक्कत आई थी। इसको लेकर वह परेशान थे। डिप्रेशन के कारण लाइसेंसी दोनाली से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
सूचना मिलते ही एएसपी नगर सुरेश कुमार समेत पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। स्टडी रूम से पुलिस ने आशुतोष का मोबाइल और टैब जब्त किया है। घटना के समय उनके पिता पेट्रोल पंप पर थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
चिकित्सक ने की खुदकुशी, तनाव में जान देने के एंगल से पुलिस कर रही जांच आधे घंटे पहले भाई को मैसेज किया – सुसाइड कर रहा हूं
