लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले गए डॉक्टर, कुछ देर में शरू होगा ऑपरेशन

0
191

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का आज सोमवार को सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी की लालू प्रसद यादव को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया है |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डाक्टरों की टीम ने लालू प्रसाद और बेटी रोहिणी आचार्य के आपरेशन से पहले किये जाने वाले प्री-सर्जरी टेस्ट किये. राेहिणी पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर पहुंच गये. मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती वहां मौजूद ही हैं. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी आपरेशन से पहले सिंगापुर पहुंच रहे हैं. ऐसी सूचना है.

सिंगापुर में सेटल हो चुकीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की भी आपरेशन से पहले की जांच हुई. पिता को किडनी डोनेट करने से एक दिन पहले उन्होंने भावुक कर देना वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है. वे इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए वह कह रही हैं कि ””हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते-चलते”

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के लिए देश भर में पूजा-पाठ और हवन भी शुरू हो गया है. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना के अगमक़ुआं शीतला मंदिर में लालू प्रसाद की दीर्घायु और सफल आपरेशन के लिये माता के दरबार में माथा टेककर प्रार्थना की. दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने हवन पूजन कर अपने नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दानापुर विधायक ने पूजा स्थल पर भगवान की तस्वीर के साथ ही लालू प्रसाद की बड़ी तस्वीर रखकर पूजा की थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने हवन में शामिल होकर दुआ की.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here