- Advertisement -

पटना जिले में बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान की तारीख नजदीक आ रही है .वैसे- वैसे जिले के सभी थानों की पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. प्रतिदिन कही ना कही किसी ना किसी थाने द्वारा शराब की खेप पुलिस द्वारा बरामद की जा रही है. ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

थाना अध्य्क्ष पिपरा सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के देहरी मोड़ के रास्ते से कुछ लोग एक ऑटो से देसी शराब की खेप ले जाने वाले हैं. पुलिस ने उक्त स्थान पर पहले से ही जाल बिछा दिया था. जैसे ही ऑटो को पुलिस ने आते देखा, उसको घेर कर पकड़ लिया.

पकड़े गए ऑटो से पुलिस ने 450 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही ऑटो चालक सह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान पटना के फुलवारी शरीफ निवासी बबन महतो के पुत्र गोरख महतो के रूप में हुई है. शराब की बड़ी खेप को वो मसौढ़ी के सुकठिया से पटना ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस मध निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कारोबारी पर कार्रवाई करने में जुट गई है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here