सभा के दौरान CM पर भीड़ ने फेंका प्याज, नीतीश कुमार बोले.. और फेंको

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

हरलाखी में सीएम नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ही भीड़ की ओर से सीएम को निशाना बनाते हुए मंच पर प्याज फेंका गया. इस दौरान तुरंत सुरक्षाकर्मी आए और सीएम को कवर किए, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़ दिजिए. इनलोगों पर ध्यान मत दीजिए. फेंकने वाले से सीएम ने कहा कि और फेंको.

नीतीश कुमार ने कहा कि जान लोग कितना रोजगार का अवसर पैदा होगा. आज कह रहा है कि सरकारी नौकरी देंगे. जब 15 साल मौका मिला तो कितना नौकरी दिया. सिर्फ 95 हजार दिया. जो बोलता है उसको क-ख-ग के बारे में पता ही नहीं है. सिर्फ बड़े-बड़े दावे करने से काम नहीं चलता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटना चाहते हैं. कुछ लोग लड़ाई कराना चाहते हैं. अगर आपस में विवाद किजिएगा तो बिहार 2005 से पहले वाला बिहार बन जाएगा. शाम को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. जंगलराज में बड़ी संख्या में डॉक्टर और कारोबारी को बिहार छोड़कर भागना पड़ा. कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहिए. ये लोग बर्बाद कर देंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी वह सबको पता है. गांव की छोड़िए शहरों में बिजली नहीं रहती थी. लेकिन हमने कहा था कि हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे. उसको समय से पहले पहुंचा दिया. हर घर नल का जल पहुंचाया गया. कुछ जगहों पर बाकी रह गया वहां भी काम जारी है. अगली बार मौका मिलेगा तो हर खेत तक वह पानी पहुंचाएंगे. जो भी काम होगा इसकी देखरेख होगी.

Share This Article