पटना में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा

By Team Live Bihar 62 Views
1 Min Read

पटना में विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांग मतदाताओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सेवा 3 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रदान की जाएगी। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 120 रुपए तक बिल आने पर यह सेवा शतप्रतिशत मुफ्त होगी। यदि बिल 120 रुपए से ज्यादा बढ़ता है तो वह राशि उपयोगकर्ता द्वारा देय होगा। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा मतदाताओं को उनके मोबाइल नंबर पर कूपन कोड उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी वैधता तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगी।

सबसे पहले मतदाता को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के टोल फ्री नंबर – 18003451950 से तीन नवंबर को संपर्क कर कूपन कोड प्राप्त करना होगा। इसके बाद मतदाता को अपने मोबाइल पर उबर एप डाउनलोड कर अपना एकाउंट खोलना होगा और प्राप्त कूपन कोड की प्रविष्टि करनी होगी। इसके बाद मुफ्त परिवहन (घर से पोलिंग स्टेशन तथा पोलिंग स्टेशन से घर तक) के लिए अनुरोध करना होगा।

Share This Article