नालंदा: नालंदा में जमीन की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया अब और आसान होने जा रही है। 28 अक्टूबर यानी आज से बिहार के 7 अवर निबंधन कार्यालयों में ई-निबंधन सेवा शुरू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत लोग अब घर बैठे ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नालंदा के अलावा मुंगेर, समस्तीपुर, कटिहार, नवादा, सहरसा और मधेपुरा जिले के अवर निबंधन कार्यालयों में भी यह सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा, अनुमंडल स्तर पर भी कई कार्यालयों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इनमें दाउदनगर, अमरपुर, बिहपुर, डुमरांव, कमतौल, चकाई, गोगरी, बहादुरगंज, जयनगर, मधुबनी, पारू, बनमनखी, मशरक, डेहरी और बड़हरिया शामिल हैं।
इस नई व्यवस्था के तहत लोग घर बैठे ऑनलाइन निबंधन के सभी कागजात जमा कर सकेंगे और रजिस्ट्री का समय ले सकेंगे। उन्हें कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। निबंधन शुल्क भी अपने खाते से जमा कर सकते हैं।
हालांकि, निबंधन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बावजूद कुछ काम कार्यालय में भी करने होंगे। निर्धारित समय पर खरीदार, विक्रेता और गवाह को कार्यालय आकर बायोमैट्रिक देना होगा और फोटो खिंचवाना होगा। इसके बाद ही निबंधन की प्रक्रिया पूरी होगी।
इस सेवा के फायदे का जिक्र भी जरुरी है। इससे समय की बचत होगी और लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। जहां तक सुविधा की बात है घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस सेवा की बड़ी रहत पारदर्शिता की है जो पूरी प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से बढ़ जायेगी। इस सेवा से दक्षता भी बढ़ेगी और काम तेजी से होगा। राजगीर अवर निबंधन कार्यालय में यह सेवा थोड़ी देर से शुरू होगी, क्योंकि यहां अभी पुराना सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है।
दूसरे चरण में राज्य के 22 निबंधन कार्यालयों में भी ई-निबंधन सेवा शुरू की जाएगी। ई-निबंधन सेवा की शुरुआत से जमीन की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।