Desk: चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. आयोग ने आज शाम 4.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया.
तो वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा हो गई है. यहं पर आठ फेज में चुनाव होगा. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. एक अप्रैल को दूसरे फेज का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे फेज का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे फेज का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें फेज का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें फेज का मतदान होगा.
असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. जबकि मतगणना 2 मई को होगी. असम में इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. इस बार भी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. असम में पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर 27 अप्रैल को चुनाव होंगे. जबकि इस चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 2 मार्च को जारी की जाएगी. जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 9 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 10 मार्च को की जाएगी. नाम वापसी की तारीख 12 मार्च है. जबकि राज्य में दूसरे चरण में मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को कराया जाएगा. मतगणना 2 मई को की जाएगी.
तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव होगा. सभी सीटों के लिए छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां की 232 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है. कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी. सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 2 मई को होगी.
केरल विधानसभा के चुनावों की तारीखों का आज ऐलान किया गया. केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं. केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं, जहां एक ही चरण में चुनाव होगा.
चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके ऐलान किया है कि पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं. पुडुचेरी का चुनाव एक ही चरण में होना है. नीचे पुडुचेरी विधानसभा चुनावों से संबंधित तारीखें हैं:
चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च
नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
मतदान की तिथिः 6 अप्रैल
मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे
पुडुचेरी में हाल ही में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार गिर जाने के बाद हाल ही में वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. पुडुचेरी विधानसभा में 30 सीटों पर चुनाव होता है, इसके अलावा विधानसभा में 3 सदस्यों को नामित किया जाता है.