अपराधियों के हौसले कुंद करने की कवायद, चार की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू विवरण कोर्ट में हुए पेश,110 अपराधियों की संपत्तियों की होगी जब्ती

3 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार के नेतृत्व में जिले के 110 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने अपराध के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की है। इनमें से पहले चरण में चार कुख्यात अपराधियों की संपत्तियों का ब्योरा न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है।
जिन चार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर, कुमार रनंजय उर्फ ओंकार, पप्पू साहनी और छोटू राणा शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी चल-अचल संपत्तियों का पूरा विवरण तैयार कर कोर्ट को सौंपा है। अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जब्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ अपराधी अपनी अवैध संपत्तियों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि जब्ती से पहले उन्हें ठिकाने लगाया जा सके। इस कारण पुलिस ने कार्रवाई को और तेज कर दिया है। एसएसपी ने आम जनता को सतर्क करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी संपत्ति न खरीदे जिसकी उत्पत्ति अवैध हो, अन्यथा वह संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।
एसएसपी सुशील कुमार ने जानकारी दी कि अपराधियों की संपत्तियों को डीएस एक्ट (धन-संपत्ति अधिनियम) के तहत जब्त किया जा रहा है। इस कानून के अंतर्गत उन संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है, जो अपराध से अर्जित की गई हों। न्यायालय में संपत्ति का विवरण प्रस्तुत कर उनके आय के स्रोत की जानकारी मांगी जाएगी।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल अपराधियों की संपत्तियां ही नहीं, बल्कि भू-माफिया, शराब माफिया और ड्रग तस्करों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। इनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सभी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिह्नित कर कोर्ट में उनके ब्योरे प्रस्तुत किए जाएंगे।
पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद इस अभियान को गति दी गई है। इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। आने वाले दिनों में शेष 106 अपराधियों की संपत्तियों का विवरण भी न्यायालय को सौंपा जाएगा और जब्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share This Article