- Advertisement -

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की 5 लोकसभा (Loksabha) सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान होना है, जिसको लेकर चुनाव प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। बता दें कि दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में वोटिंग होना है। वहीं दूसरे चरण में देश की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को होगा। इन तमाम सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। आखिरी 48 घंटे में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत, चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर होना है।

दूसरे चरण में बिहार में जिन सीटों पर मुकाबला है उसमें भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा के मुकाबले जदयू के अजय मंडल हैं। बांका में राजद के जयप्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरधारी यादव से है। वहीं कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर जदयू के दुलालचंद गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं। इसके आलावा पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है। पूर्णिया में राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव में जोरदार मुकाबला होना तय माना जा रहा है। वहीं किशनगंज से जदयू के मास्टर मुजाहिद के मुकाबले कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अख्तरुल इमान हैं।

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा जायेगा चुनाव प्रचार, किशनगंज पर सबकी नजर 1

देश की अन्य सीटों पर इस बार के चुनाव में जो प्रमुख उम्मीदवार मुकाबले में हैं उसमें दूसरे चरण में खास चर्चा केरल की वायनाड सीट की है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर, दानिश अली की सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान होना है। बिहार में किशनगंज, कटिहार,पूर्णिया, भागलपुर और बांका को लेकर चुनाव प्रचार काफी तेजी से चल रहा है।  

ये भी पढ़ें..बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म, सबसे ज्यादा औरंगाबाद और कम नवादा में मतदान

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here