चुनावी प्लानिंग, अनंत सिंह ने अपने साथ पत्नी का भी कराया नामांकन

By Team Live Bihar 34 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. अनंत सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जेल से नामांकन करने के लिए बाढ़ पहुंचे आनंद सिंह ने अपना पर्चा भरा है. लेकिन साथ साथ उनकी पत्नी नीलम देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.

नीलम देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. माना जा रहा है कि अनंत सिंह ने चुनावी प्लानिंग के तहत अपने साथ-साथ पत्नी नीलम देवी का भी नामांकन दाखिल कराया है.

अनंत सिंह को डर है कि कही उनका नामांकन रद्द हो गया तो परेशानी होगी. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को भी नामांकन करा दिया हैं. अगर अनंत सिंह का नामांकन सही हुआ तो उनकी पत्नी अपना नामांकन वापस ले लेगी. अनंत सिंह अपने विरोधियों को कोई भी मौका मोकामा में देना नहीं चाहते हैं. जिसके कारण ही सोची समझी रणनीति के तहत अपने साथ-साथ पत्नी का नामांकन कराया है. बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी 2019 में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से लड़ चुकी हैं, लेकिन उनको जेडीयू के ललन सिंह ने हरा दिया था.

Share This Article