आपातकाल के मीसा बंदी हुए सम्मानित: उपराष्ट्रपति नायडू ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

By Team Live Bihar 208 Views
1 Min Read

दिल्ली,संवाददाता: बिहार के जेपी सेनानियों में कुमार अनुपम, विक्रम कुंवर, किरण घई समेत अन्य राज्यों  के कई मीसाबंदियों को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मानित किया गाया।  समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सांसद कंगना राणावत और दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत के साथ ही अश्विनी चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

दिन भर चले समारोह का संचालन करते हुए कुमार अनुपम ने संपूर्ण क्रांति के दर्शन को नई पीढ़ी तक ले जाने की वकालत की।उद्घाटन करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिस तरह से इंदिरा गांधी ने संविधान  में सेक्युलर शब्द जोड़कर पूरे देश को जेल, दहशत और तानाशाही के दलदल में डाला था उसे भुलाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र के साथ जो अपराध किया गया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि जे पी आंदोलन की घटनाओं को विद्यालय के पाठ्यक्रम में डालना चाहिए क्योंकि जिस ढंग से कांग्रेस आज संविधान को लेकर  झूठ परोस रही है उसको सामने लाना होगा।

Share This Article