दफ्तर से घर लौट रहे इंजीनियर का दिनदहाड़े अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती

By Team Live Bihar 73 Views
1 Min Read

सहरसा. बिहार में एक बार फिर से अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला सहरसा का है जहां दिनदहाड़े एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने सहरसा के सौर बाजार में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार भारती का उस समय अपहरण कर लिया जब वह प्रखंड कार्यालय से अपने घर जा रहे थे.

अपहरण की इस घटना को अज्ञात अपराधियों ने सौर बाजार थाना क्षेत्र के बखरी और समधा गांव के बीच अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अपहर्ताओं ने इंजीनियर के परिजनों से रिहाई के एवज में 15 लाख रूपए की फिरौती की मांग की है.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनाक्रम की जांच करने में जुट गई है. अपहरण के इस वारदात की पुष्टि सहरसा के एसपी राकेश कुमार ने भी की है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Share This Article