जमुई, संवाददाता
जमुई में झाझा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय कानन में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर गांव के रमेश राम ने मारपीट की।
घायल शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह स्कूल में अपना कार्य कर रहे थे। इसी बीच अचानक रमेश राम वहां पहुंचा। उसने पैसे की मांग करते हुए पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गए।
प्रभारी की आवाज और हो-हल्ला सुनकर अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे। वे घायल अवस्था में सत्येंद्र कुमार को रेफरल अस्पताल झाझा ले गए। वहां चिकित्सकों ने घायल शिक्षक का इलाज किया।
प्रभारी सत्येंद्र कुमार का आरोप है कि स्कूल परिसर में शिक्षकों की राजनीति चल रही है। इसी कारण उन्हें परेशान करने की नियत से उन पर हमला करवाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रमेश राम को विद्यालय के कुछ शिक्षकों का सहयोग प्राप्त है।
झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिल गई है। घायल के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में घुसकर प्रभारी प्राचार्य का पिस्टल से सिर फोड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना, शिक्षक ने राजनीति का लगाया आरोप
