बिहार की राजनीति में ‘वायरस’ की एंट्री, मांझी ने चिराग को बताया कोरोना

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

बिहार की सियासत में अब वायरस कोरोना की एंट्री हो चुकी है. चुनावी घमासान के बीच रोजाना नेता एक दूसरे को नए-नए शब्दों से संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की तुलना कोरोना वायरस से कर डाली. दरअसल, चिराग पासवान पिछले कई दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में इन दोनों की जंग में अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार की राजनीति में लालटेन जलाने के लिए चिराग @iChiragPaswan नाम का कोरोना वायरस घूम रहा है. ये ऐसे हनुमान हैं जो लंका की जगह राम की अयोध्या जलाने के फ़िराक़ में हैं. बिहार की जनता से आग्रह है कि ऐसे वायरस से बच कर रहें.

चिराग पासवान लगातार सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. चिराग ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कराएंगे. दोषी चाहे अधिकारी हो या सीएम वह सभी को जेल भेजेंगे. क्योंकि उनको इस योजना के बारे में जगह से शिकायत मिल रही है कि गड़बड़ी हुई है. 40 प्रतिशत तक कमीशन दिया गया है. इसके कारण इसकी योजना में क्वालिटी में धांधली हुई है.

बिहार में होने वाले चुनाव में इस बार चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में नीतीश कुमार के समर्थन में उतर कर मांझी ने आपसी एकजुटता दिखाने के साथ ही नीतीश कुमार के करीब होने की भी फिर से कोशिश की है. इससे पहले मंगलवार को भी चिराग पासवान ने तल्ख तेवर अपनाते हुए नीतीश कुमार की गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार की बात को दोहराया था.

Share This Article