EOU की टीम ने बेऊर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी, कई अहम कागजात बरामद

2 Min Read

पटनाः बिहार सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी बीच पटना बेऊर जेल के अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी की। अधीक्षक विधु कुमार के पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर धावा बोला गया। बता दें कि कुछ महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी। इसके पहले वह मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

खबर की माने तो आर्थिक अपराध थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक रुप से इनके द्वारा आय से अधिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। फिलहाल ईओयू की टीम अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। वहीं जांच टीम का दावा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मामला उजागर हो सकता है।  ईओयू की टीम को अधीक्षक से जुड़ी कई संपत्तियों का अहम दस्तावेज हाथ लगा।

इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई और जीएसटी की टीम ने जमीन कारोबारी नीरज सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले में ईओयू और जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी। दोनों टीमें नीरज सिंह के पतौरा स्थित आवास पर जांच कर रही है। बात नीरज सिंह की करें तो जमीन के कारोबार के अलावा ईंट उद्योग, मार्केट और अन्य व्यवसाय भी करते हैं। इन सभी व्यवसायों में टैक्स चोरी की संभावना को देखते हुए दोनों टीम जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें…पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक से शव बरामद, पुलिस ने तीन को उठाया, CM ने जताया शोक

Share This Article