बिहार में होने वाली दारोगा बहाली परीक्षा और होमगार्ड सिपाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है. ऐसे में परीक्षा आयोजित कराने में परेशानियां आ सकती है. जिसके चलते परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के लिए बहुत से सेंटर्स चाहिए और चुनाव के कारण कोई भी सेंटर खाली नहीं है. जिसके कारण परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. चूंकि कोरोना महामारी है, इसी कारण एक साथ दोनों संभव नहीं हो पाएगा.
बिहार दारोगा और सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए मुख्य लिखित परीक्षा पहले 11 अक्टूबर को होने वाली थी. लेकिन अब चुनाव के कारण तारीख बढ़ाकर 29 नवंबर कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये परीक्षाएं 2446 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा पहले ही हो चुकी है.