एग्जिट पोल का रुझान सिर्फ अनुमान, 10 नवंबर को एनडीए को मिलेगा फूल बहुमत- प्रेम कुमार

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है। वहीं एग्जिट पोल के जो रुझान आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन बढ़त हासिल करते दिख रही है। हालांकि एनडीए नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल तो अनुमान है। 10 तारीख को असली सच्चाई सामने आएगी।

इसी क्रम में भाजपा नेता और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने एग्जिट पोल पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह तो एक अनुमान है। 10 नवंबर को सच्चाई सामने आएगी। वास्तविक रिजल्ट 10 को ही आएगा। 10 को जब ईवीएम खुलेगा तो एनडीए ही सरकार बनाने की स्थिति में रहेगी।

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव के दौरान 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं। हम बता दें कि हमारी सरकार ने विगत 15 सालों के शासन काल में 6 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। जबकि राजद के 15 सालों की बात करें तो मात्र 95 हजार लोगों को नौकरी मिली। यानी कि 6 गुना ज्यादा हमने रोजगार देने का काम किया। अगर हमारी सरकार बनती है तो 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। बिहार एक कृषि आधारित राज्य है। ऐसे में कृषि के क्षेत्र में भी लोगों को व्यापक रोजगार मिलेगा।

Share This Article