Desk: इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाले एक्स्पोनेंशियल कोचिंग क्लासेस ने कल विधिवत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया. दिनकर गोलंबर ,महाराणा प्रताप भवन पटना स्थित यह कोचिंग क्लास इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले विद्यार्थियों के लिए निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी.
आपको बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में शिक्षाविद् तथा इतिहासकार गुरु डॉक्टर एम रहमान तथा कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा मौजूद थे. इस दौरान विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कदम कुआं के थाना प्रभारी तथा इस कोचिंग संस्थान के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
साथ ही इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि पटना तथा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को न्यूनतम राशि पर मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.