किशनगंज में लोजपा(आर) की गुटबाजी आई सामने, युवा इकाई ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

By Team Live Bihar 72 Views
2 Min Read

किशनगंज: सीमांचल में लोजपा(आर) अपनी सांगठनिक मजबूती का सपना देखती है लेकिन किशनगंज इस पार्टी की गुटबाजी का गवाह बनकर सामने आया है। पार्टी ने अपनी युवा इकाई का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है जिसके विरोध का आलम यह है कि इकाई के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी है। गुटबाजी का कारण लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष को बताया जा रहा है । इस खुलासे ने किशनगंज में पार्टी की अंदरूनी हालात को सामने रख दिया है।

दरअसल नेता और कार्यकर्ता नए युवा जिला अध्यक्ष के मनोनयन से नाराज हैं । बुधवार को सामुहिक इस्तीफा देने की पेशकश करने वाले नेताओं ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बना दिया है जो पार्टी के किसी बैठक में शामिल नहीं होते और न युवा इकाई उनपर भरोसा करती है जिससे उनके मनोनयन से पार्टी कमजोर होगी। युवा जिला उपाध्यक्ष बसंत पोद्दार ने कहा कि बिना सोचे समझे यह फैसला लिया गया है। हमारी मांग है कि डेविड गोस्वामी को जिला अध्यक्ष बनाया जाए।

नगर अध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं जबकि बहुत जल्द विधान सभा का चुनाव होने वाला है। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोजपा राम विलास पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में नारे लगाए।

इस मौके पर हर्ष कुमार, अमानत कुमार पासवान, देव कुमार, अरविंद कुमार, विनायक केसरी, मिट्ठू कुमार, विशाल बोसाक, निखिल, मंजू देवी, नीतू देवी, मीना देवी, शकुंतला देवी, गोमती देवी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article