मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक नकली एमवीआई को चालक के साथ गिरफ्तार किया है। एक गाड़ी में जब्त की गई है। एमवीआई, एनएच पर गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहा था। दोनों से थाने पर पूछताछ चल रही है। मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कांटी थाने की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि एनएच पर एमवीआई के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इसको लेकर कांटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच शनिवार देर रात करीब दो बजे कांटी थाना अध्यक्ष राम नाथ प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मोड़ के पास एमवीआई के द्वारा वसूली की जा रही है।
मामले की सत्यता की जांच के लिए थानाध्यक्ष ने गश्ति अधिकारी को मौके पर भेजा। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि एक पिकअप को रोक गया था। एक शख्स खुद को एमवीआई बता रहा था। उसके साथ उसका चालक भी था, लेकिन उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसके बाद गश्ति दल को आशंका हुई कि कुछ गड़बड़ है।
इस मामले में कांटी थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दरभंगा मोड़ के पास से एक नकली एमवीआई और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक गाड़ी भी जब्त की गई है। आरोपी, पिकअप को रोककर वसूली कर रहा था। दोनों के पास कोई आईडी कार्ड नहीं था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नकली एमवीआई और चालक गिरफ्तार, गाड़ी जब्त एनएच पर पिकअप चालक से कर रहे थे वसूली, आई कार्ड नहीं देने पर पुलिस को हुआ शक
