हटाए जायेंगे मतदाता सूची से फर्जी नाम, घर-घर जायेंगे बीएलओ 25 जुलाई तक पूरा करना है मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

3 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में 25 जुलाई तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण होने वाला है। इसको लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है। इस काम में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है जिन्हे घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन करना है। जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठा की अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने की।
डीडीसी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान मतदाताओं से निर्धारित 11 वैध दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध होनी चाहिए।
इसमें प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र (फॉर्म) की 2 प्रतियां दी जाएंगी। एक प्रति स्वयं मतदाता रखेगा, जबकि दूसरी बीएलओ को सौंपी जाएगी। डीडीसी ने कहा कि मतदाता सूची में सिर्फ योग्य और सही पात्र मतदाताओं के नाम ही शामिल किए जाएंगे, जबकि फर्जी और अपात्र नामों को सूची से हटाया जाएगा। मतदाता पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भूमि रसीद, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एलआईसी प्रमाण पत्र समेत अन्य वैध दस्तावेजों को मान्य किया जाएगा। यदि मतदाता अन्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा, लेकिन दस्तावेज का जमा करना अनिवार्य है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए विकल्प तलाशे जाएंगे, ताकि कोई वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रहे। बीएलओ तीन बार घर जाकर दस्तावेज प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इच्छुक मतदाता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
डीडीसी ने आम मतदाताओं से अपील की कि वे बीएलओ को सहयोग करें और समय पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि क्षेत्र में एक सटीक, निष्पक्ष और समावेशी मतदाता सूची तैयार की जा सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ और अन्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, जीविक के जाहिद इमाम, पीओ देवेश कुमार गुप्ता, श्रम पदाधिकारी बृजमोहन तांती, सीओ, बीएलओ सुपरवाइजर और अन्य पर्यवेक्षकीय अधिकारी और संबंधित कर्मी रहे।

Share This Article