पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से परेशान परिवार

By Team Live Bihar 194 Views
2 Min Read

गया, संवाददाता
गया में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से एक परिवार परेशान है। विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर पाइप गली में रहने वाला यह परिवार पिछले एक महीने से घर में कैद है।
7 जुलाई को हुई एक मारपीट में पीड़िता लालमुनि देवी के पति सुधीर शर्मा और उनके भतीजे विकास शर्मा के बीच विवाद हुआ। विकास अपने साथियों के साथ आया और लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में लालमुनि का सर फट गया और उनके पति का हाथ टूट गया।
पीड़िता ने थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उल्टे उनके पति और उनके दोस्त को जेल भेज दिया। कोर्ट में शिकायत करने के तीन दिन बाद ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपी विकास शर्मा अभी भी खुलेआम घूम रहा है।
विकास शर्मा और उसके साथी लगातार परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस डर से परिवार का दुकान भी बंद है।
इस संबंध में विष्णुपद थाना के पुलिस का कहना है कि घर में कैद रहने की सूचना नहीं है। अगर ऐसा है तो हमें जानकारी मिलती है तो मैं कार्रवाई करूंगा और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह फरार चल रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article