मोतिहारी, संवाददाता
मोतिहारी में पिता की दूसरी शादी से नाराज संतानों ने सौतेली मां और पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात चकिया थाना इलाके के वार्ड नंबर 14 की है। जहां बैट, बांस से पीटकर दंपती को मार डाला। डबल मर्डर को बेटा-बहू और बेटी ने मिलकर अंजाम दिया है।
मृतक की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी की के रूप में हुई है। भगवान शाह की पहली पत्नी की 2 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद उसने 7 महीने पहले दूसरी शादी की थी।
पुलिस को भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास मिला। जबकि उसकी पत्नी का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर मक्के की खेत से मिला।
जानकारी के मुताबिक बेटा अभिषेक अपने पिता की दूसरी शादी का लगातार विरोध कर रहा था। पिता की दूसरी शादी करने से अभिषेक, उसकी पत्नी चांदनी और बेटी ज्योति नाराज थे। बुधवार को इसी बात लेकर विवाद बढ़ा और पिता और सौतेली मां की हत्या कर दी गई।
इस सिलसिले में चकिया के डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में बेटा अभिषेक, उसकी पत्नी चांदनी और उसकी बहन ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों ने मिलकर ही हत्या की प्लानिंग की और उसे अंजाम दिया। आरोपी बेटा दोनों शव को चुपके से जलाना चाहता था, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही बेटा, बहू और बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी शादी करने पर पिता और सौतेली मां की हत्या बहू-बेटा और बेटी ने बैट से पीट-पीट कर मार डाला, शव को जलाने की थी तैयारी
