पटना: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के गांव में हुई बेरहमी से हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं। जदयू, भाजपा और राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की है। नीतीश कुमार ने डीजीपी को इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।
जबकि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार पुलिस बिना आम और खास में फर्क किए काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है और उसे इस बात की दिशा निर्देश दिए हुए हैं। जो भी अपराधी होगा उसे बहुत जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा। वहीं, विपक्षी राजद ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राज्य बिहार में माइंडलेस में गवर्नमेंट चल रहा है। मुख्यमंत्री का आवास तय करता हैं कि किसको फंसाना है किनको बचाना है।