पटनाः बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 237691.19 करोड़ का बजट था जो इस बार 24194 करोड़ रुपए अधिक का है. महागठबंधन की सरकार का पहला बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान रोजगार, शिक्षा और कृषि पर है. इस बजट में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है. यानी एक वित्तीय वर्ष में राजस्व घाटा 710 करोड़ रुपए कम हुआ है. राज्य में रोजगार को प्रमुख बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के ध्येय पर सरकार चल रही है. 10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना है. इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है.
साथ ही बजट में बंपर बहाली का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन किया गया है. इस बार 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान है. वहीं पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पद की स्वीकृति दी गई है. साथ ही 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली जारी है. 7वें चरण के लिए 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है।
विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है। शिक्षकों की बहाली अभी चल रही है। वही जातीय गणना का काम मई महीने तक पूरा किया जाएगा। एम्बुलेंस और ई-रिक्शा के लिए अब सरकार अनुदान देगी। मदरसे के पुर्ननिर्माण के लिए 40 करोड़, पीएमसीएच के विस्तार के लिए 5540 करोड़, नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़, बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़, बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़, मैट्रिक में फर्स्ट आने वालों के लिए 94 करोड़ खर्च किये जाने की योजना बनायी गयी है। 21 सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। विजय चौधरी ने कहा कि, बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक स्कूल बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में किशनगंज और दरभंगा जिले में स्कूल तैयार हो चुका है। इसके अलावा हमारी सरकार राज्य के मदरसों को बेहतर बनाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा मिथिला पान, मखाना को जीआईए टैग दिया गया है। यह बिहार वासियों के लिए खुशी की बात है।