रोहिणी आचार्या के साथ भोला यादव
- Advertisement -

पटना डेस्कः सारण लोकसभा (Saran Loksabha) क्षेत्र में मतदान के बाद मचे बवाल को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन में आ गया है। दरअसल बीते 20 मई को वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान केंद्र पर बिना अनुमति जाने को लेकर जिला प्रशासन ने आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव के खिलाफ कार्रवाई की है। आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव के खिलाफ सारण में केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव के मतदान केंद्र पर जाने को अवैध बताया है। वोटिंग के दौरान आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव और सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य नगर थानाक्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या- 318 और 319 पर पहुंचे थे। वोटिंग खत्म होने के बाद दोनों के बूथ पर पहुंचने को लेकर लोगों ने हंगामा किया था और उनपर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया है। इसके बाद भारी हंगामा शुरु हो गया था।

कर्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

सारण लोकसभा क्षेत्र में 20 मई की शाम आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी, गाली-गलौज एवं लाठी-डंडे चलाने का आरोप लगाया था। इस घटना के दूसरे दिन विवाद बढ़ गया और दो पक्षों के बीच हुई चुनावी हिंसा में तीन लोगों को गोली मार दी गई। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ, जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच (PMCH) में चल रहा है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफर-तफरी का माहौल बना गया और फिर छपरा में भारी उपद्रव शुरु हो गया। इस घटना ने एक तरफ जिला प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए, तो दूसरी निर्वाचन आयोग पर भी के खिलाफ भी लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। हालांकि जिला प्रशासन ने पूरे माहौल को बहुत जल्द ही शांतिपूर्ण स्थिति में ला दिया।

भोला यादव के जाने पर प्रशासन की आपत्ति

जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र पर आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव के जाने पर आपत्ति जताई है और इसे पूरी तरह से अवैध बताया है। जिला प्रशासन ने भोला यादव पर अब छपरा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सारण के डीएम अमन समीर ने आरजेडी नेता भोला यादव का चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य के साथ भ्रमण को भी अवैध बताया है और उनके खिलाफ सीओ के जरिए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि राजद नेता भोला यादव ने बुधवार को मतदान केंद्र पर अपनी मौजूदगी को जायज बताया था और कहा था कि उनको चुनाव आयोग से अनुमति थी। हालांकि सारण के डीएम अमन समीर ने स्पष्ट किया है कि भोला यादव आरजेडी के स्टार प्रचारक है और किसी बाहर के जिले के निवासी है। लिहाजा उनका चुनाव के दौरान घूमना पूरी तरह से अवैध था।

घटना में अबतक 2 लोग गिरफ्तार

सारण के एसपी गौरव मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 तारीख को दोनों पक्षों द्वारा भिड़ंत हुई थी उस मामले को लेकर पुलिस ने एक अलग से प्राथमिकी की दर्ज की है, जिसमें दोनों पक्षों को आरोपी बनाया गया है। इस जिले में इंटरनेट सेवा को 25 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि घटना के बाद दो पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया है कि शहर में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था। एसपी ने दावा किया है कि जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें…छपरा में मतदान के बाद RJD और BJP समर्थकों के बीच गोलीबारी, घटना में एक की मौत, दो जख्मी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here