पटनाः बिहार में पत्नी के साथ मारपीट करना पतियों को अब महंगा पड़ रहा है। नशे में धुत रहने वाले पतियों पर सबसे अधिक मामले दर्ज हो रहा है। पत्नियों के बयान से एफआईआर दर्ज की जा रही है। 10 से 16 दिसंबर के बीच राजधानी पटना के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज किये गये हैं। पटना के राजीवनगर, गर्दनीबाग और शास्त्रीनगर आदि थानों में पतियों के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं।
महिलाओं का कहना है कि जब वो अपने पति के शराब पीकर मारपीट करने की सूचना पुलिस को देती है तो आरोपित उनके सामने ही मौजूद होते हैं। शुरुआती दौर में उन्हें लगता है कि पत्नी उनमें भय पैदा करने के लिए पुलिस का नाम लेकर कहीं और कॉल कर रही हैं, लेकिन जब पुलिस टीम घर पर पहुंती है और पति की तलाश शुरु करती है तो पतियों की घिग्घी बंध गई. पुलिस के सामने ही पत्नी से माफी मांगने लगते हैं।
पुलिस का भी कहना है कि घर में पुलिस को देख जब भागने का मौका नहीं मिलता है तो आरोपित अपनी पत्नी से माफी मांगने लगते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. शराब की बदबू आती रहती है. पुलिस सबसे पहले ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पति की जांच करती है. रिपोर्ट पॉजीटिव निकलते ही पुलिस आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है।
गर्दनीबाग थाने में 11 दिसंबर को दर्ज हुए मामले में महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति रात के वक्त शराब के नशे में आये और गाली-गलौज कर बेरहमी से मारपीट की. महिला ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 10 दिसंबर को कुर्जी बालूपर रहनेवाली एक महिला ने दीघा थाने की पुलिस को खबर दी कि उसके पति ने शराब पीकर मारपीट की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. महिला का कहना था कि हर रोज उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।
ये भी पढ़ें..बिहार के पूर्व DGP आलोक राज पर नीतीश कुमार सरकार मेहरबान, BSSC के अध्यक्ष के रुप में मिली नई जिम्मेदारी