गोपालगंज में जेडीयू विधायक के करीबियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, एक अन्य घायल

By Team Live Bihar 72 Views
1 Min Read

बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के राजापुर बाजार पर शनिवार की सुबह कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के तीन करीबियों को गोली मार दी गई। गोली लगने से देवेंद्र पांडेय नामक शख्स की मौत हो गई। वहीं पप्पू पांडेय व बच्चा गोली लगने से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल जख्मी लोगों को भर्ती कराया गया, जहां पप्पू पांडेय की भी मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। 

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई। वहीं दो बदमाशों को लोगों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने दो बदमाशों को बचाया। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया। 

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल में कैंप कर रहे हैं। बताया गया है कि राजापुर बाजार में विधायक पप्पू पांडेय के करीबी तीन लोग थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश मौके पर पहुंचे। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए।

Share This Article